121फीट का कांवर यात्रा को देखने के लिए सड़क पर श्रद्धालुओं की रही भीड़

121फीट का कांवर यात्रा को देखने के लिए सड़क पर श्रद्धालुओं की रही भीड़

 (रजौन): बाबा बॉसकी नाथ धाम के लिए 121 फीट का कांवर यात्रा मंगलवार की रात खुड्डी गांव पहुंचने पर गांव वाले ने रात्रि विश्राम करवाते हुए भव्य स्वागत करवाया गया।बुधवार की सुबह कांवर  मुख्य सड़क मार्ग पर चलने के क्रम में कुटिया परिसर में शिव शिष्य सीताराम सिंह ने यात्रा में शामिल सभी बमों का भव्य स्वागत के उपरांत रवाना किया। कांवर यात्रा में शामिल योग गुरु सेवक राजकुमार स्वाभिमानी ने बताया कि मंगलवार की सुबह बाबूपुर सबौर गंगा घाट से जल भरकर 121 फीट की कांवर के साथ बुढ़ानाथ मंदिर होते हुए मंगलवार की रात रजौन प्रखंड के  महावीर विद्या मंदिर खुड्डी परिसर में रात्रि विश्राम किया गया।इस यात्रा में रणधीर कुमार सिंह, दिनेश यादव,मुकेश यादव,मनोज बाबा,रंजन,सुरेश यादव, अमरकांत झा,उषा देवी,काजल डोली,मनोज चौबे सहित तीन सौ श्रद्धालुओं भक्तगण आगे-आगे तिरंगा,भगवा ध्वज हाथ में लिए नाचते गाते पैदल बाबा बॉसकी नाथ जा रहे हैं।121फीट की लंबी कांवर यात्रा का मुख्य आकर्षक का केंद्र तिरंगा झंडा,भगवा ध्वज एवं नंदी पर सवार शिव पार्वती,गणेश आदि का सजाए गए प्रतिमा था।मुख्य सड़क पर गुजरने के क्रम में हर कोई घर से निकल कर एक झलक देखने के लिए भाव विभोर हो रहे थे।कांवर यात्रा के स्वागत में जगह-जगह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक रंजीत कुमार,अमरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार मंडल,सुशील कुमार सिंह,शिव शिष्य सीताराम सिंह ,शिक्षक राजीव कुमार तत्पर दिख रहे थे।योग गुरु सेवक राजकुमार स्वाभिमानी ने बताया बाबा बॉसकी नाथ धाम में 20 मार्च को जलाभिषेक किया जाएगा।
रिपोर्ट कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments