प्रखंड के 13 सीआरसी केंद्रों पर बुनियादी नवसाक्षर महिलाओं की संपन्न हो गई परीक्षा

प्रखंड के 13 सीआरसी केंद्रों पर बुनियादी नवसाक्षर महिलाओं की संपन्न हो गई परीक्षा

बांका (रजौन): विशेष सचिव सह प्रभारी निदेशक जन शिक्षा शिक्षा विभाग सतीश चंद्र झा द्वारा 23 फरवरी 2021 के जारी आदेश के क्रम में रविवार को प्रखंड के 13 सीआरसी केंद्रों पर महादलित, दलित,
अल्पसंख्यक,अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत साक्षरता केंद्र पर पठन-पाठन करने वाली केंद्रों की नामांकित 15 से 45 आयु वर्ग उम्र की महिलाओं की परीक्षा ली गई।प्रखंड के कुल 14 सीआरसी केंद्रों में से भगवानपुर सीआरसी छोड़ कर 13 सीआरसी केंद्रों पर नवसाक्षर महिलाओं की परीक्षा ली गई है।केंद्र प्रभारी विद्यालय के एचएम को बनाया गया था।केआरपी भूपाल पूर्वे ने बताया कि प्रखंड के 13 सीआरसी केंद्रों पर 80 शिक्षा सेवक एवं चार तालिमी मरकज सहित कुल 84 शिक्षा सेवकों को 20-20 के अनुपात में केंद्रों पर 15 से 45 उम्र वर्ग के महादलित,ललित,अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग की 1319 नवसाक्षर महिलाएं ने परीक्षा दी है।परीक्षा प्रति महिलाओं की तीन- घंटे की थी।भ्रमण के क्रम में 12.13 बजे बाल भारती प्राथमिक विद्यालय में 10 शिक्षा सेवक पर 15 नवसाक्षर महिलाएं परीक्षा देने के लिए डेक्स बेंच पर बैठी हुई थी।समाचार संकलन कर निकलने के क्रम में केआरपी भूपाल पूर्वे अनुश्रवण के लिए अंदर प्रवेश कर रहे थे।आदर्श मध्य विद्यालय धौनी 12.25 बजे पहुंचने पर नौ शिक्षा सेवक पर 20,मध्य विद्यालय बामदेव एक बज कर नौ मिनट में चार शिक्षा सेवक पर 35,प्रोन्नत मध्य विद्यालय नीमा नवसाक्षर परीक्षा केंद्र पर आठ शिक्षा सेवक पर दो शिफ्ट में 40 महिलाएं परीक्षा देने आए हुए थे।नीमा पहुंचने पर बीआरपी संजय कुमार झा,सीआरसीसी मीना हेंब्रम,केंद्र प्रभारी संजय कुमार राय,सहायक शिक्षिका प्रतिमा कुमारी कैंप करते हुए पाए गए।जायजा लेने के क्रम में नीमा परीक्षा केंद्र पर एक भी महिला को नहीं पाया गया।केंद्र प्रभारी एवं बीआरपी ने बताया दो शिफ्ट में 40 महिलाएं परीक्षा देकर चली गई है।जायजा लेने के क्रम में बुनियादी परीक्षा केंद्रों पर धौनी,बालभारती,बामदेव केंद्रों पर कोविड-19 शारीरिक दूरी,मास्क आदि का कोई पालन करते हुए नहीं देखा गया।सबसे खराब स्थिति आदर्श मध्य विद्यालय धौनी केंद्र का देखा गया।परीक्षा रूम में कदाचार मुक्त माहौल में जैसे तैसे भेड़ बकरियों की तरह बिना मास्क,शारीरिक दूरी अपनाए हुए परीक्षा दे रही थी।जायजा लेने के क्रम में विद्यालय के शिक्षक सह वीक्षक परीक्षा रूम में न रह कर रसोई रूम में भोजन तैयार करवा रहे थे।केंद्र पर कई महिलाओं के बदले पढ़ी-लिखी महिलाएं परीक्षा के लिए आई हुई थी।केंद्रों पर कई नवसाक्षर महिलाओं ने बताया कभी भी शिक्षा सेवकों द्वारा पढ़ाया नहीं आज सीधे परीक्षा में आने के लिए कह दिया गया।विद्यालय एचएम सह प्रखंड शिक्षा डीडीओ प्रदीप कुमार से कुव्यवस्था के बीच परीक्षा संचालित किए जाने को लेकर प्रधानाध्यापक कक्ष में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने जब वर्जन लेना चाहा उल्टे अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए स्पष्ट तौर पर ऊंची आवाज में कह दिया बिना अनुमति का कैसे आ गए। जितना लिखना है लिख सकते हैं मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता है।बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा ने बालभारती,
धौनी,बामदेव,परघड़ी सहित कई बुनियादी नवसाक्षर महिला केंद्रों पर पहुंच कर जायजा लिया है।बीईओ ने गंभीरता से लेते हुए आदर्श मध्य विद्यालय धौनी प्रिंटऔर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ दुर्व्यवहार प्रकरण में जानकारी लेने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।इस प्रकार रविवार को13 केंद्रों पर अफरा-तफरी के बीच अराजकता माहौल में नवसाक्षर महिलाओं की परीक्षा संपन्न हो गई ।
रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments