नवादा सहायक थाना पुलिस ने 198 बोतल देसी शराब के साथ एक तस्कर को धर दबोचा

नवादा सहायक थाना पुलिस ने 198 बोतल देसी शराब के साथ एक तस्कर को धर दबोचा

(रजौन):होली पर्व के पूर्व शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं।  इसी क्रम में सहायक थाना नवादा बाजार की पुलिस ने बीते देर रात्रि गश्त के दौरान महगामा सड़क मार्ग के समीप से एक बाइक सवार युवक से चेकिंग के क्रम में तीन सौ एमल का 198 बोतल देसी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है मौके से अन्य शराब तस्कर भागने में सफल रहा।पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि महगामा मुख्य मार्ग के समीप से वाहन जांच के क्रम में खिरजान गांव निवासी बाइक सवार संतोष यादव के पास से 198 बोतल देसी शराब झारखंड निर्मित कुल 60 लीटर बरामद करते हुए थाना लाया गया। मद्य निषेध अधिनियम के तहत अपर थाना अध्यक्ष शिव शंकर यादव के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि होली पर्व को लेकर शराब की यह बड़ी खेप नवादा थाना क्षेत्र में होने वाली थी।ग्रामीणों के अनुसार उक्त शराब तस्कर द्वारा प्रखंड क्षेत्रों में बाइक से होम डिलीवरी शराब बिक्री का धंधा वर्षों से करते हुए आ रहा था। इस छापेमारी से शराब माफियाओं एवं तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments