कोविड-19 कोरोना वैक्सीन का टीका सीओ- पुलिस इंस्पेक्टर सहित चार सौ सीनियर सिटीजन को कैंप करते हुए पांच स्थानों पर लगाया गया

कोविड-19 कोरोना वैक्सीन का टीका सीओ- पुलिस इंस्पेक्टर सहित चार सौ सीनियर सिटीजन को कैंप करते हुए पांच स्थानों पर लगाया गया

बांका (रजौन) :कोरोना वैक्सीन टीका लगाने का कार्य प्रतिदिन युद्ध स्तर पर जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को रजौन सीएचसी सहित चार  कैंप स्थल पर चार सौ सीनियर सिटीजन को कोरोना वैक्सीन लगाया गया है।सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार बीएचएम राजेश रंजन ने बताया कि चार सौ में  मंगलवार को सीएचसी परिसर में सीओ निलेश कुमार चौरसिया ने पहला एवं पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने दूसरा डोज लिया है। सीएचसी प्रभारी एवं हेल्थ मैनेजर ने बताया सीएचसी केंद्र पर 110,एडिशनल पीएचसी नवादा  90,महादा 50,मकरमडीह 50,मोहना 50 एवं कठरंग उप स्वास्थ्य केंद्र पर 50 सीनियर सिटीजन,फ्रंट वर्करों अन्य लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया।कोरोना टीका ए ग्रेड एएनएम नीलम कुमारी, कुमारी मृणालिनी,रानी कुमारी,रेनू कुमारी,श्वेता एवं आशा लगा रही थी।डाटा पोर्टल पर सुमित, यूनिसेफ के विक्रम कुमार सहयोग कर रहे थे।
रिपोर्ट कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments