दो घरो से छापेमारी कर 20 बोतल शराब बरामद,मौके का फायदा उठाकर तस्कर फरार

दो घरो से छापेमारी कर 20 बोतल शराब बरामद,मौके का फायदा उठाकर तस्कर फरार

बांका (रजौन):आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए रजौन पुलिस ने प्रखंड क्षेत्रों के कई गांव में शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी है।इस क्रम में पुलिस ने प्रखंड के कैथा गांव निवासी चंदन दास के घर से 10 बोतल और चिलकावर गांव निवासी गोवी मंडल के घर से 10 बोतल शराब बरामद किया गया। उक्त दोनों शराब तस्कर घर से फरार मिले।रविवार की शाम  सिंहनान गांव निवासी बबलू मंडल के घर से 51 बोतल शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार हुए तस्कर को न्यायिक हिरासत बांका भेज दिया गया है।शराबबंदी के बावजूद प्रखंड क्षेत्रों में शराब तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार और थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी लगातार की जा रही है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments