इग्नू ने नामांकन की तिथि विस्तारित करते हुए 31 मार्च तक बढ़ाई

इग्नू ने नामांकन की तिथि विस्तारित करते हुए 31 मार्च तक बढ़ाई

बांका (रजौन): इग्नू स्नातक एवं स्नातकोत्तर में नामांकन एवं पुर्न  नामांकन की तिथि विस्तारित करते हुए जनवरी सत्र 2021 का बढ़ाकर 15 से 31 मार्च कर दिया गया है।डीएन सिंह कॉलेज भूसिया इग्नू कोऑर्डिनेटर निरंजन चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि जनवरी 2021 सत्र में बीए,बीकॉम,एमए,एम कॉम एवं डिप्लोमा कोर्स में नामांकन एवं पुर्न नामांकन की अवधि विस्तार कर 31 मार्च कर दी गई है। नामांकन के इच्छुक छात्र छात्राओं को विस्तारित समयावधि तक नामांकन पुर्न नामांकन करा लेने की बात कही है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments