सिंहनान गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी अभियान में 51 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सिंहनान गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी अभियान में 51 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बांका (रजौन) :प्रखंड अंतर्गत सिंहनान गांव में रविवार देर शाम रजौन पुलिस ने छापेमारी कर 51 बोतल देसी शराब बरामद करते हुए शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब को लेकर सिंहनान गांव में छापेमारी की गई।जहां इस क्रम में सिंहनान निवासी बबलू मंडल के घर से 51 बोतल कुल 15.3 लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्कर बबलू मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मद्य निषेध अधिनियम के तहत शराब तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज करने की बात कही गई है।बताया जा रहा है की उक्त शराब तस्कर वर्षों से शराब खरीद- बिक्री तस्करी का धंधा करता था। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों सहित शराब से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments