छापेमारी के क्रम में झारखंड निर्मित 62 बोतल शराब बरामद,मौके पर एक तस्कर गिरफ्तार

छापेमारी के क्रम में झारखंड निर्मित 62 बोतल शराब बरामद,मौके पर एक तस्कर गिरफ्तार

बांका (रजौन): होली पर्व को ध्यान में रखते हुए छापेमारी अभियान गुप्त सूचना पर तिलकपुर पंचायत के लश्करी एवं धौनी - बामदेव पंचायत के बामदेव बिंद टोले में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में बामदेव के बिंद टोले के कई घरों से देसी महुआ निर्मित शराब बरामद की गई।इस क्रम में करीब चार सौ लीटर शराब को गांव के बाहर में बिनिष्ट कर दिया गया।वही बिंद टोले के बौगी बिंद  के घर से भी 10 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद की है।लश्करी गांव छापेमारी में राकेश कुमार सिंह के घर से झारखंड निर्मित 62 बोतल शराब तीन सौ एमएल का बरामद किया है।छापामारी अभियान प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार,थानाध्यक्ष बुद्धदेब पासवान,अवर निरीक्षक दीपक पासवान सहित काफी संख्या में सशस्त्र बल शामिल थे। थाने में अवर निरीक्षक दीपक पासवान के बयान पर मामला दर्ज करते हुए 62 बोतल झारखंड निर्मित शराब के साथ धर दबोचे गए आरोपित राकेश कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। छापेमारी को लेकर दोनों गांव में शराब माफियाओं एवं तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशिक्षु डीएसपी एवं पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया होली को लेकर यह अभियान और तेज कर दी गई है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments