रजौन सीएचसी सहित छह स्थानों पर 620 लोगों को लगाया गया कोरोना वैक्सीन

रजौन सीएचसी सहित छह स्थानों पर 620 लोगों को लगाया गया कोरोना वैक्सीन

बांका (रजौन): रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित छह केंद्रों पर 620 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है।बीएचएम राजेश रंजन ने बताया कि हेड क्वार्टर सीएचसी एवं एडिशनल पीएचसी नवादा में दो -दो सौ,महादा 20, मोहना 80,मकरमडीह एवं कठरंग उप स्वास्थ्य केंद्र पर 60-60 लोगों को कोरोना टिका लगाया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जनवरी से लेकर अब तक 43 सौ 20 लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है। शनिवार को कोरोना टीका लेने वाले में से जदयू राज्य परिषद सदस्य सह पूर्व मुखिया मनोज सिंह,विधानसभा मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी के अलावे सेवानिवृत शिक्षिका मनोरमा देवी,शिक्षिका कुमुदिनी शारदा सिन्हा,मीना भारती आदि मुख्य रूप से शामिल थे।शनिवार को परघड़ी - लकड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज सिंह ने रजौन सीएचसी केंद्र पर कैंप करते हुए अपने पंचायत के करीब सौ लोगों को टीका लगवा रहे थे।इस तरह से नवादा खरौनी पंचायत की मुखिया कल्पना देवी,पप्पू उर्फ मनोज मंडल ने नवादा एडिशनल पीएचसी में टीका लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए भेज रहे थे।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments