सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत ड्राइविंग लाइसेंस के लिए डीएन सिंह कॉलेज में शिविर लगाकर 64 छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन लिए गए आवेदन

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत ड्राइविंग लाइसेंस के लिए डीएन सिंह कॉलेज में शिविर लगाकर 64 छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन लिए गए आवेदन

बांका (रजौन): चालक अनुज्ञप्ति बनाने के लिए शुक्रवार को दीप नारायण सिंह कॉलेज भूसिया परिसर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालयों में अध्ययनरत 18 या उससे अधिक उम्र के इच्छुक 64 छात्र-छात्राओं का ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन प्राप्त हुए।ड्राइवरी लाइसेंस बनाने वाले इच्छुक छात्र छात्राओं को आवेदन करने के क्रम में आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र,जन्म तिथि प्रमाण पत्र,ब्लड ग्रुप, पासपोर्ट साइज का दो प्रति फोटो एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति देना पड़ रहा था। आवेदन शिविर में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर दीपक कुमार को प्राधिकृत किया गया था।डाटा इंट्री ऑपरेटर दीपक कुमार ने बताया कि शिविर का आयोजन परिवहन विभाग बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय लगाया गया था। आयोजित शिविर में कॉलेज प्राचार्य प्रो.जीवन प्रसाद सिंह कॉलेज के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ड्राइवरी लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन करने के लिए कह रहे थे।शिविर का फायदा उठाने के लिए काफी संख्या में छात्र-छात्राएं आए हुए थे। आवश्यक कागजात आधार कार्ड,जन्मतिथि,शैक्षणिक प्रमाण पत्र कमी की वजह से कितने छात्र छात्राओं को बैरंग वापस लौट कर भी जाते हुए देखे गए।डाटा इंट्री ऑपरेटर ने इच्छुक छात्र छात्राओं को जिला परिवहन कार्यालय पहुंच कर भी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments