बांका (चांदन):लगातार देवघर-कटोरिया पक्की सड़क पर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार द्वारा गहन वाहन जांच का बुधवार सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी। एक क्वायलिश वाहन जो देवघर से कटोरिया की ओर जा रहा था।उसे पुलिस द्वारा सुग्गासार मोड़ के रेलवे ओभरब्रिज पर पकड़ कर जांच के क्रम में 40 पैकेट में बंद 65 किलो गांजा के साथ तीन कांवरिया के भेष में तस्कर गिरफ्तार किया गया है।जबकि बेंहगा पुल पर एक ऑल्टो कार की जांच में 25 पेटी में 300 बोतल में 225 लीटर विदेशी शराब के साथ भी दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गांजा के साथ गिरफ्तार तस्कर में छबिलाल शर्मा सच्चिदानन्द नगर तिलकामांझी भागलपुर,गणेश मंड़ल नबाबगंज दरियाहीटोला क़ुरसेला, जशवीर शर्मा सोनापुर अररिया, निवासी बताया जाता है। जबकि ऑल्टो में 225 लीटर शराब के साथ राहुल कुमार नूतनडीह सरायठेला, धनबाद,औऱ सोयम कुमार सराय ढेला धनबाद शामिल है। गांजा एंव शराब को बीडीओ दुर्गाशंकर, औऱ सीओ प्रशांत शांडिल्य के देखरेख में वजन कराया गया।साथ ही सभी तस्कर से पूछताछ करने और वाहन मालिक एंव इसके थाने से इसका आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।साथ ही दोनो में अलग अलग मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इस जांच अभियान में थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार के साथ मुखराम सिंह एंव अन्य आरक्षी उपस्थित थे। गांजा देवघर से भागलपुर जबकि शराब धनबाद से क़ुरसेला ले जाया जा रहा था।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...