उच्च विद्यालय धौनी परिसर में चार प्रखंड का रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 851 अभ्यर्थियों ने कराए अपना रजिस्ट्रेशन

उच्च विद्यालय धौनी परिसर में चार प्रखंड का रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 851 अभ्यर्थियों ने कराए अपना रजिस्ट्रेशन

 (रजौन): जीविका बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति द्वारा शनिवार को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शक मेला लगाया गया।इस नियोजन मेला में रजौन,धौरैया, बाराहाट एवं बौसी प्रखंड के हजारों की संख्या में युवक युवतियां आए हुए थे।रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करते बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता,सीओ निलेश कुमार चौरसिया,जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार,एलडीएम-रसेटी निर्देशक अभय कुमार सिंह रोजगार प्रबंधक सतीश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजीव कुमार सिंह एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर ने संयुक्त रूप से किया है।आगत अतिथियों का जीविका दीदियों  द्वारा स्वागत गाना गाते हुए बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया। बीडीओ एवं सीओ ने इस मेला का योगिता के अनुसार रजिस्ट्रेशन कराते हुए भरपुर लाभ  लेने के  लिए कहा है।रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में रजिस्ट्रेशन के लिए दो स्टाल लगाए गए थे।गरीबी निवारण के लिए सरकार की पहल पर ग्रामीण जीविकोपार्जन के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सामुदायिक समन्वयक पूर्णिमा, प्रवीण कुमार,कंचन कुमारी, खुशबू कुमारी,संजीत कुमार, अमित कुमार चौबे, मिथुन कुमार, कुमार वेद मित्रा,पूनम,रीमा, अनीता प्रिया,रूपा आदि कमान संभाल रहे थे।जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि रोजगार मार्गदर्शन मेला में योग्यता कार्यकुशलता के आधार पर रोजगार का चयन करने के लिए 14 स्टाल लगाए गए थे। जिसमें चार प्रखंड के 851 अभ्यर्थियों में रजिस्ट्रेशन कराया। सभी 14 स्टाल पर रोजगार आधारित कौशल प्रशिक्षण कार्य क्रम,भारतीय जीवन बीमा निगम, नवभारत फर्टिलाइजर, रोजगार आधारित व गरीबी उन्मूलन प्रशिक्षण कार्यक्रम,विकसित बिहार के सात निश्चय आर्थिक हल,युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार के युवाओं के लिए राज्य सरकार की अभूतपूर्व पहल के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित अन्य रोजगार उन्मुख स्टाल लगाए गए थे। जीविका बीपीएम ने बताया कि रोजगार मेले में प्राप्त आवेदन के अनुरूप रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments