बांका (चांदन): प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर हो रही लूट का खुलासा बुधवार को उस वक्त हुआ जब बिरनिया पंचायत के दो लाभुक को आवास योजना से संबंधित कागजात जमा नहीं करने पर उसकी सूची से नाम हटाने की बात कहकर नोटिश दिया गया। बिरनिया के झिंगाझाल निवासी भोलानाथ मंडल और विपिन मंडल को अलग-अलग नोटिश निर्गत किया गया था जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी का हस्ताक्षर द्वारा सुपरवाइजर का किया हुआ था। जबकि यह पत्र खुद आवास सहायक मनोरंजन कुमार ने दोनों परिवार को उपलब्ध कराया था। इस पत्र की प्रति बिना नम्बर औऱ मुहर का मीडिया में आने के बाद बीडीओ दुर्गा शंकर ने बताया कि उन्हें इस पत्र की कोई जानकारी नहीं है। और ना ही उसे निर्गत करने का मेरे द्वारा कोई आदेश दिया गया है। जबकि उस नोटिस में प्रेषक की जगह लाभुक भोलेनाथ मण्डल का नाम और प्रेषित की जगह उसी लाभुक के पिता मंगरु मंडल का नाम दर्ज है। कहीं भी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र नहीं लिखा गया है। इसी से शंका होने पर इसकी छानबीन शुरू की गई ।इस संबंध में जब आवास सहायक मनोरंजन कुमार से बात की गई तो उसने बताया कि यह पत्र उन्हें सुपरवाइजर साहब ने दिया था। वही कुछ बता सकते है। लेकिन जब सुपरवाइजर रविंद्र कुमार से इसकी जानकारी मांगी गई तो उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा कि मनोरंजन के द्वारा दिया गया यह पत्र मेरे द्वारा बिना पढ़े हस्ताक्षर करने का परिणाम है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...