बांका (रजौन): मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में से नल -जल,गली -नली जनउपयोगी योजना का स्थिति प्रखंड में काफी बदतर है। प्रखंड में यह दोनों योजनाएं खाओ पकाओ लूट खसोट में परिणत हो गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार को तिलकपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 तिलकपुर अनुसूचित जाति टोले का जब सुधी ली गई तो बदतर स्थिति देखकर सरकार के जन उपयोगी नल -जल,गली -नली धरातल पर देखने के बाद सरकार की पोल खोल कर रख दी है। ग्रामीण मंटू हरिजन, संजय दास,चंपा देवी, लक्ष्मी,रीता,नूतन आदि ने बताया कि तिलकपुर वार्ड नंबर 11 अनुसूचित जाति टोले में सौ घर से अधिक अनुसूचित जाति के लोग नल जल की जगह जगह पाइप टूटे रहने की वजह से जल निकासी नहीं रहने की वजह से पूरे टोले के लोग कीचड़ युक्त दुर्गंध भरी गली नली में जीने एवं दूषित नल जल का पानी पीने को विवश है।अनुसूचित जाति को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सचिव एवं पंचायत के मुखिया को लिखित मौखिक कहते-कहते थक चुका हूँ।टोले के लोगों ने बताया कि जगह -जगह नल जल का पाइप टूटे रहने की बजह से दूषित पानी नली गली में जलजमाव का रूप ले लिया है।दूषित पानी में छोटे से लेकर बड़े बड़े कीड़े मकोड़े मच्छर के प्रकोप से टोले के लोगों का जिंदगी को दुश्वार कर दिया है। गली में हर जगह दूषित पानी जलजमाव रहने की वजह से टोले के लोग घर से निकलना कौन पूछे बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते हैं। टोले के लोगों ने बताया बगल स्थित पंचायत सरकार भवन रहने के बावजूद भी तो लेकिन लोगों का जिंदगी नारकीय बना हुआ है। ग्रामीण एवं पंचायत वासियों ने बताया पंचायत के मुखिया का तानाशाही प्रवृत्ति की वजह से पंचायत में नल जल गली नली की स्थिति बदतर हो गई है।ग्रामीणों ने बताया मोबाइल करने पर तानाशाही प्रवृत्ति की वजह से मोबाइल तक रिसीव नहीं करता है ।नल जल जेई निलेश कुमार ने बताया कि गांव पहुंचकर जायजा लेने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई के लिए वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन एवं संवेदक को कहा जा रहा है। बीपीआरओ हेमंत कुमार सिंह ने बताया मामले की जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पंचायत के मुखिया राजीव कुमार ने बताया कि तिलकपुर पंचायत वार्ड नंबर 11 अनुसूचित जाति तिलकपुर के नल जल ,गली नली, जलजमाव, दूषित जल निकासी जो समस्या है उसे प्रमुखता के साथ एक सप्ताह के अंदर निराकरण करा लिया जाएगा।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...