केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्र डीएन सिंह कॉलेज में दो पाली में ली गई परीक्षा

केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्र डीएन सिंह कॉलेज में दो पाली में ली गई परीक्षा

बांका-(रजौन): दीप नारायण सिंह कॉलेज भूसिया परिसर में रविवार को दो पाली में केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती की परीक्षा ली गई है।कॉलेज प्राचार्य प्रो.जीवन प्रसाद सिंह ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रथम पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे के बीच 386 में 356 एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दो से चार बजे में 384 में 354 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है।परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रवेश के पूर्व बायोमेट्रिक पद्धति से परीक्षार्थियों की जांच उपरांत परीक्षा कक्ष में परीक्षा में बैठने के लिए इजाजत दी जा रही थी। शांतिपूर्ण निष्पक्ष कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता कैंप कर रहे थे।
रिपोर्ट कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments