बांका (चांदन): शादी की नियत से देवघर के रिखिया से प्रेमी के साथ फरार नाबालिग प्रेमी युगल को चांदन पुलिस ने सिलजोरी जंगल के समीप बरामद कर रिखिया थाना के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि रिखिया थाना क्षेत्र के सीरिया गांव की एक नाबालिग लड़की दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के बैजनाथ राय के 19 वर्षीय पुत्र दिनेश राय के साथ फरार हो गई। घर से फरार प्रेमी युगल शरण लेने के लिए सिलजोरी गांव निवासी अपने मामा प्रकाश राय के घर पहुंचा था। नाबालिग प्रेमी युगल के इस मामले में अपने को उलझता देख उसके मामा ने दोनों को अपने घर से भगा दिया । और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...