झारखंड से भागी प्रेमी प्रेमिका बिहार के चांदन से बरामद

झारखंड से भागी प्रेमी प्रेमिका बिहार के चांदन से बरामद

 बांका (चांदन):  शादी की नियत से देवघर के रिखिया से प्रेमी के साथ फरार नाबालिग प्रेमी युगल को चांदन पुलिस ने सिलजोरी जंगल के समीप बरामद कर  रिखिया थाना के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि रिखिया  थाना क्षेत्र के सीरिया गांव की एक नाबालिग लड़की दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के बैजनाथ राय के 19 वर्षीय पुत्र दिनेश राय के साथ फरार हो गई। घर से फरार प्रेमी युगल शरण लेने के लिए सिलजोरी गांव निवासी अपने मामा प्रकाश राय के घर पहुंचा था। नाबालिग प्रेमी युगल के इस मामले में अपने को उलझता  देख उसके मामा ने दोनों को अपने घर से भगा दिया । और इसकी सूचना स्थानीय  थाना को दिया।



मौके पर पहुंची पुअनि सतीश कुमार पंजियारा ने सिलजोरी जंगल से बरामद कर थाना  आया और इसकी सूचना  दोनों परिजनों एंव रिखिया थाने  को दी। जानकारी के बाद रिखिया थाना से आये आरक्षी द्वारा मामला दर्ज होने की बात बताने पर  थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार  द्वारा  प्रेमी युगल  को रिखिया थाना के हवाले कर दिया  गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला रिखिया थाना क्षेत्र का था और  लड़की के पिता  ने घटना की सूचना  रिखिया थाना को दी थी। 

Post a Comment

0 Comments