मारपीट की घटना में एक जख्मी

मारपीट की घटना में एक जख्मी

 मारपीट की घटना में एक जख्मी

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

 कटोरिया थाना क्षेत्र के घोरमारा पंचायत अंतर्गत उदयपुरा गांव में जेसीबी मशीन मिट्टी उठाने के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट  की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी होने का मामला सामने आया है । जख्मी उदयपुरा गांव के रितु रावत के पुत्र जगदीश रावत का प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से कटोरिया थाना में अलग अलग  आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष की जगदीश यादव ग्राम उदयपुर ने गांव के ही वार्ड सदस्य मोहन मंडल, उदय मंडल, विपिन मंडल एंव गोलू मंडल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में जगदीश राऊत ने बताया है कि मेरा जमीन नामजद अभियुक्त के बगल में है ।जिसे जबरन जेसीबी मशीन द्वारा मेरे जमीन का मिट्टी उठाने लगा ।जब मना किए तो गाली गलौज कर मारपीट कर जख्मी कर दिया ।परिजनों के सहयोग से जख्मी को कटोरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया जहां जख्मी का प्राथमिक उपचार चिकित्सक के द्वारा किया गया।  वहीं दूसरे पक्ष के मोहन यादव ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर गांव के ही जगदीश यादव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में बताया कि मैं अपने जमीन से मिट्टी उठा रहा था ।इसी दौरान जगदीश राउत आकर गाली गलौज करने लगा ।जब मना किया तो मारपीट कर जख्मी कर दिया ।जख्मी का प्राथमिक उपचार निजी क्लीनिक में कराया गया। कटोरिया थाना अध्यक्ष ने दोनों पक्षों का आवेदन लेकर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments