वाहन जांच अभियान चलाकर वसूले गए जुर्माना

वाहन जांच अभियान चलाकर वसूले गए जुर्माना

बांका (रजौन):होली पर्व को देखते हुए रजौन पुलिस ने सोमवार की  शाम मुख्य सड़क मार्ग थाना चौक बस स्टैंड के समीप कैंप करते हुए दोपहिया और चार पहिया वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।इस क्रम में दर्जनों वाहन जब्त करते हुए कार्रवाई कर जुर्माना की राशि वसूली गई । पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। दरोगा दीपक पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल ने सभी दोपहिया और चार पहिया वाहन की सघन जांच करते हुए तलाशी ले रहे थे।  सभी आने जाने वाले वाहनों को रोककर गाड़ी के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट,सीट बेल्ट के अलावे अन्य वाहनों की  सघन तलाशी ली गई।पुलिस के वाहन जांच की इस प्रक्रिया से बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक चलाने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा। प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि होली को लेकर वाहन जांच कराई जा रही है।यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments