डरपा में फाइनल किक्रेट टूर्नामेंट रतनगंज ने जीतकर शिल्ड पर जमाया कब्जा

डरपा में फाइनल किक्रेट टूर्नामेंट रतनगंज ने जीतकर शिल्ड पर जमाया कब्जा

बांका (रजौन): मझगांय-डरपा पंचायत के मध्य विद्यालय डरपा मैदान परिसर में चल रहे एमसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले के साथ धूमधाम से समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में रतनगंज की टीम ने बॉब इलेवन भागलपुर को हराकर टूनामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।डरपा खेल मैदान पर रतनगंज और बॉब इलेवन भागलपुर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया।यह फाइनल मुकाबला 25-25 ओवर का खेला गया।जिसमें बॉब इलेवन भागलपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 212 रन का विशाल लक्ष्य रखा।वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी रतनगंज की टीम ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में ही पांच विकेट खोकर 213 रन बनाकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया।मैच के क्रम में दोनों टीमों की ओर से आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिला।जिस पर खेल प्रेमियों ने भी ताली बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे थे। विजेता टीम को पूर्व सांसद सुबोध राय व गृह पंचायत मुखिया मृत्युंजय कुमार ने कप व नगद 71सौ रुपये देकर सम्मानित किया।उप विजेता टीम  कप्तान को कप और नगद 41सौ रुपये देकर सम्मानित किया।इस मौके पर टूर्नामेंट आयोजन कर्ता के अलावे काफी संख्या में खेल प्रेमी आदि उपस्थित थे।जिसमें मुख्य रुप से पूर्व मुखिया भवेश प्रसाद सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,जदयू विधानसभा मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी,पंसस अनिल कुमार मंडल,सरपंच सदानंद दास, सुभाष चंद्र राव,किशोर कुणाल,नंदलाल मंडल सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments