रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित छह स्थानों पर विशेषअभियानन के तहत दो सौ लोगों को लगाया गया कोरोना वैक्सीन का टीका

रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित छह स्थानों पर विशेषअभियानन के तहत दो सौ लोगों को लगाया गया कोरोना वैक्सीन का टीका

बांका (रजौन): कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर  शुक्रवार को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,एडिशनल पीएचसी नवादा,मकरमडीह सहित छह चिन्हित स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का टीका विशेष कैंप आयोजित कर लगाया गया।सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार एवं हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन ने बताया सरकार एवं विभाग के गाइडलाइन के अनुरूप शुक्रवार को रजौन सीएचसी50,एडिशनल पीएससी नवादा 40,मकरमडीह 20,उप स्वास्थ्य केंद्र मोहना 40,महादा 30,कठरंग 20 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन टीका दिया गया है।बीएचएम ने बताया कि 59 कोमोरबिड एवं 60 से ऊपर सीनियर  सिटीजनों,पंचायत प्रतिनिधियों आदि को कोरोना प्रथम एवं द्वितीय डोज दिया गया।पीएससी बीएचएम ने बताया शनिवार को भी सभी चिन्हित स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।अब तक में कोरोना टीका लगाने वाले में नवादा -खरौनी पंचायत मुखिया कल्पना देवी, परघड़ी लकड़ा सरपंच पूनम देवी,सकहारा पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह,रजौन पंचायत पूर्व मुखिया विभाष चंद्र चौधरी,अरुण कुमार सिंह,पूर्व उपसरपंच कैलाश मिश्र,सुनीता देवी,सुनैना देवी,कृष्णा देवी आदि है।टीका लगाने में ए ग्रेड एएनएम नीलम कुमारी,विमला सिन्हा,मृणालिनी,श्वेता कुमारी,सुमित कुमार,यूनिसेफ के विक्रम कुमार कैंप करते हुए सहयोग कर रहे थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments