बांका: बाराहाट थाना क्षेत्र में फसल चोरी के आरोप में एक युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. जिससे युवक अधमरा हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहनपुर गांव निवासी संतोष कुमार सिंह के रूप में की गई है।मृतक सन्तोष कुमार सिंह अपने ससुर कुर्थीटीकर के मंटू प्रसाद साह के खेत पर गया था। कुछ देर बाद संतोष वहां से निकल गया. जिसके बाद मोहनपुर के ही ग्रामीणों ने देर शाम खेत से चना उखाड़ते देख लिया था. इस बात को लेकर ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. जब इसकी सूचना परिवार वालों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे. घायल संतोष को अस्पताल लेकर गए. साथ ही घटना की सूचना बाराहाट थाना को भी दी गयी. डॉक्टर ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक धर्मवीर के अनुसार.युवक को मृत अवस्था में ही लाया गया था। उसके सिर से लेकर पैर तक गहरे जख्म के निशान थे. युवक के शरीर से खून भी अधिक बह गया था। युवक अपराधी प्रवृत्ति का था जिसे चना उखाड़ने के विवाद में पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। छ वर्ष पूर्व ही मोहनपुर गांव के रहने वाले एक डीएसपी की हत्या के मामले में संतोष 28 महीने तक जेल में रह चुका था। हालांकि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है. थानाध्यक्ष ने कहां की आवेदन आने पर उसी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...