सुईया पुलिस ने बालू से लदी एक ट्रैक्टर एंव एक खाली
टेलर को किया जप्त
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता एवं बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के निर्देश पर सुईया थाना क्षेत्र के बडूआ नदी के भूसी बालू घाट से गुरूवार अहले सुबह बालू से लदी एक ट्रैक्टर एंव एक खाली टैलर को सुईया पुलिस ने किया जप्त। सुईया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की भूसी बालू घाट पर ट्रैक्टर में बालू लोड किया जा रहा है । सुचना मिलते ही थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय पुलिस बलों के साथ भुसी बालू घाट पर पहुंचे । पुलिस को आते देख एक ट्रैक्टर चालक ने इंजन लेकर फरार हो गया जबकि दूसरा ट्रैक्टर बालू से लदी ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बालू लदा एक ट्रैक्टर व एक ट्रैक्टर डाला को जप्त करते हुए सुईया थाना परिसर ल ले आया घटना को लेकर सुईया थाना में बालू उत्खनन मामले के विरुद्ध ट्रैक्टर चालक एवं मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस कार्रवाई से अवैध बालू उत्खनन करने वाले बालू माफियाओं में हड़कंप बचा हुआ है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...