पटना की राज्य स्तरीय टीम ने प्रारंभिक विद्यालयों का निरीक्षण कर नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा

पटना की राज्य स्तरीय टीम ने प्रारंभिक विद्यालयों का निरीक्षण कर नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा

बांका (रजौन): राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि रेखा के जारी आदेश पर समग्र शिक्षा को लेकर गुरुवार को चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ पटना के एक सदस्य टीम ने रजौन प्रखंड के करीब आधे दर्जन प्रारंभिक विद्यालय पहुंच कर विद्यालय का 2014 से लेकर 2020 तक के नामांकन प्रक्रिया का विस्तृत जानकारी ली है।प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ पटना के रिचर्स मैन सुनील कुमार ने मध्य विद्यालय कोतवाली,प्रोन्नत मध्य विद्यालय बलथारा ,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अमहारा,मध्य विद्यालय हरचंडी सहित कई अन्य विद्यालय पहुंचकर विद्यालय में 2014 से लगातार 2020 तक नामांकन पंजी को खंगाला गया।निरीक्षण के क्रम में केसबुक, लेजर बुक,शिक्षक एवं छात्र उपस्थिति पंजी आदि का भी निरीक्षण किया गया।नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अमहारा का निरीक्षण के क्रम में रिचर्स मैन ने सुनील कुमार ने बताया कि 2014 से 2020 की तुलना में बच्चों का नामांकन में काफी कमी  देखी जा रही है।रिचर्स मैन ने बताया सरकार द्वारा आठ से 20 मार्च तक लगातार विद्यालय में बच्चों का नामांकन के लिए प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है।इसके बाद भी नामांकन में कमी देखी जा रही है।उन्होंने बताया नामांकन में कमी का कारण घनी और बड़ी आबादी वाले गांव में प्रारंभिक विद्यालयों का सृजन के अलावे बच्चे के मां- पिता, अभिभावक,स्वजन रोजी रोजगार की तलाश में बाहर आदि चले जाने आदि का कारण सामने आ रहा है।विद्यालयों का निरीक्षण के क्रम में कैश बुक- लेजर बुक मैं अद्यतन संधारण में भी कमी पाया गया है।चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ पटना के सुनील कुमार को रजौन, अमरपुर एवं बांका तीन प्रखंड का दायित्व सौंपा गया है।उन्होंने बताया जांच का पहला रजौन के प्रारंभिक विद्यालयों की जा रही है।विद्यालयों की जांच राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए दिशा निर्देश के अनुरूप की गई है।निरीक्षण के क्रम में सीआरसीसी आनंद कुमार साथ चल रहे थे।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments