भू- विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार में पहुंचे फरियादी

भू- विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार में पहुंचे फरियादी

बांका (रजौन): भू- विवाद से संबंधित मामले का निष्पादन हेतु शनिवार को रजौन थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार में आए आवेदन को सीओ निलेश कुमार चौरसिया एवं थाना अध्यक्ष बुद्धदेव पासवान और सीआई बाल मुकुंद दास ने संयुक्त रूप से निष्पादन किया।जिसमें चार फरियादियों की जमीन विवाद का आवेदन मिला।जिसकी बारीकी से जांच की गई।जमीनी विवाद में बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और त्वरित निष्पादन किया गया।रजौन के वीणा देवी और चकसफिया के गोपाल कश्यप के दोनों मामले पर विधिवत करवाई की जा रही है।जबकि शेष अन्य मामलों को जांच करने का आदेश दिया गया।सीओ श्री चौरसिया ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में कैंप लगाकर थानाध्यक्ष के सहयोग से जमीनी विवाद का समाधान किया जाता है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments