गायत्री परिवार ने स्थापना दिवस पर अखंड हवन यज्ञ के साथ किया संपन्न

गायत्री परिवार ने स्थापना दिवस पर अखंड हवन यज्ञ के साथ किया संपन्न

बांका (रजौन): रजौन थाना स्थित राजवनेश्वर नाथ धाम परिसर में स्थापित गायत्री मंदिर का बुधवार को स्थापना दिवस का तीन वर्ष पूरा हो रहा है।इसको लेकर गायत्री परिवार द्वारा गायत्री मंदिर परिसर में हरिद्वार से शिक्षा दीक्षा लेकर आए हुए कुवेश प्रसाद सहयोगी ने गायत्री मंत्रोच्चारण के बीच अखंड हवन यज्ञ,जप ध्यान, साधना हवन के बाद महाप्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर आचार्य के रूप में गायत्री साधक डॉ प्रताप नारायण सिंह,बजरंग मेहता मुख्य रूप से यज्ञ हवन आदि कार्य को संपादित कर रहे थे।गायत्री महिला मंडल सदस्या छाया सिंह एवं डॉ प्रताप नारायण सिंह ने बताया थाना मंदिर परिसर में 24 मार्च 2019 को ही आकर्षक गायत्री माता का प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रतिमा स्थापित की गई थी।स्थापना का तीन वर्ष पूरे होने पर विधिवत गायत्री मंत्र उच्चारण के बीच पूजा अर्चनाजप,साधना,ध्यान,हवन कार्य का आयोजन किया गया।इस मौके पर गायत्री से जुड़े काफी संख्या में पुरुष महिला श्रद्धालु आए हुए थे।जिसमें सुरेश्वर प्रसाद सिंह, प्रह्लाद प्रसाद सिंह,बद्री प्रसाद सिंह,रमाकांत साह,नरेश पांडेय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह,दिलीप कुमार मंडल,साधक छाया सिंह,किरण कुमारी,लवली,बबीता,प्रीति,चांदनी,स्वीटी,मंदिर पुजारी उदय कांत झा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु आए हुए थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments