प्रखंड के सभी शिवालय सजधज कर तैयार, महाशिवरात् आज

प्रखंड के सभी शिवालय सजधज कर तैयार, महाशिवरात् आज

बांका (रजौन) :महाशिवरात्रि पर्व  लेकर शहर सहित प्रखंड  शिवालय सजधज कर तैयार हो गया।महाशिवरात्रि को लेकर बुधवार को रजौन एवं नवादा हाट का दिन रहने की वजह से फल एवं पूजन सामग्री की जमकर श्रद्धालुओं ने खरीदारी की है। भ्रमण के क्रम में रजौन बाजार के फल दुकानों में अंगूर 80 से 70, काला अंगूर सौ रुपये केजी,सेव 140,150 से दो सौ,नारंगी 50, शकरकंद मिश्री 40 से 50,बैर 40,लाल गाजर 20 केजी, मलभोग केला 40 एवं साधारण केला 25 रुपये दर्जन नारियल 35 रुपये पीस के हिसाब से बिक रहा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के रजौन थाना परिसर स्थित राजवनेश्वर नाथ,रामपुर स्थित बाबा नंदीश्वर नाथ महादेव,सिंहनान बाबा मनमौजी नाथ महादेव मंदिर,रुपसा रूपेश्वर नाथ महादेव मंदिर,खैरा डेहरी मंदिर,उपरामा जयेश्वर नाथ महादेव शिव पार्वती मंदिर,पुनसिया बाजार दु:खहरण नाथ,चकसफया बाबा भूतेश्वर नाथ,डरपा भयहरण नाथ महादेव मंदिर सहित परघड़ी,बामदेव,खिड्डी, तिलकपुर,आसमानी चक, महादेवपुर,चैनपुर,झा टोला झिकटा सहित प्रखंड गांव के इलाके में स्थापित शिवालयों को दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार कर दिया गया है। विशेष रुप से प्रखंड के थाना स्थित राजवनेश्वर,उपरामा,खैरा डेहरी,खिड्डी,पुनसिया बाजार स्थित दुखहरण नाथ मंदिर आकर्षक तरीके से सजाया गया है।कठौन गांव में भी शिव -पार्वती,बजरंगबली का मूर्ति स्थापित के लिए भव्य मंदिर बनाया गया है।इसके लिए मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई थी।प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को नगर भ्रमण कराया गया है।गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना के उपरांत प्राण प्रतिष्ठा के साथ मूर्ति स्थापित कर दिया जाएगा। महाशिवरात्रि लेकर गांव-गांव में उत्सवी माहौल देखा जा रहा है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments