महाशिवरात को लेकर शिवालयों में जलाभिषेक,पूजा- अर्चना,शिव चर्चा,अखंड हरिनाम संकीर्तन से वातावरण हुआ शिवमय

महाशिवरात को लेकर शिवालयों में जलाभिषेक,पूजा- अर्चना,शिव चर्चा,अखंड हरिनाम संकीर्तन से वातावरण हुआ शिवमय

बांका (रजौन) :महाशिवरात्रि लेकर प्रखंड के शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की जलाभिषेक के साथ-साथ पूजा अर्चना,मंगल आरती से लेकर शिव चर्चा आदि का दौड़ शाम तक चलता रहा।देर शाम शिव- पार्वती विवाह को लेकर आकर्षक विभिन्न देवी-देवताओं,भूत पिचास की शक्ल में शिवालय परिसर से महाशिवरात्रि पूजा समिति द्वारा शिव- बारात निकाली गई।शिव बारात में पूजा समिति से लेकर गांव समाज,बाजार के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गुरुवार को भी 
रजौन,पुनसिया,नवादा,बामदेव,राजावर मोड़,सिंहनान,कोतवाली आदि इलाकों के हाट बाजारों में पूजन -फल सामग्रियों की खरीदारी के लिए महिलाओं एवं श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि को लेकर शिव बारात की आकर्षक झांकियां एवं शिव विवाह महोत्सव प्रखंड के रजौन थाना परिसर स्थित राजवनेश्वर नाथ,नवटोलिया, रामपुर बाबा नंदीश्वर नाथ,सिंहनान बाबा मनमौजी नाथ महादेव मंदिर,रुपसा रूपेश्वर नाथ महादेव मंदिर,खैरा डेहरी मंदिर,उपरामा जयेश्वर नाथ महादेव शिव पार्वती मंदिर,मुख्य सड़क मार्ग स्थित कुटिया परिसर, पुनसिया बाजार दु:खहरण नाथ,चकसफया बाबा भूतेश्वर नाथ,डरपा भयहरण नाथ महादेव मंदिर सहित परघड़ी,बामदेव,खिड्डी, तिलकपुर,आसमानी चक, महादेवपुर,चैनपुर,झा टोला झिकटा,नबादा बाजार  सहित प्रखंड गांव के इलाके में स्थापित शिवालयों में धूम मची रही।प्रखंड के थाना स्थित राजवनेश्वर,जयेश्वर नाथ उपरामा,खैरा डेहरी,मुख्य सड़क मार्ग स्थित कुटिया परिसर, खिड्डी,पुनसिया बाजार स्थित दुखहरण नाथ मंदिर विशेष रुप से विद्वान पंडितों की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मस्तिष्काभिषेक,श्रृंगार पूजा, जलाभिषेक आदि के उपरांत शिव विवाह का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।थाना स्थित राजबनेश्वर नाथ मंदिर का वर पक्ष की भूमिका पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार,धर्मपत्नी रश्मि एवं वधु पार्वती थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान पत्नी प्रिया कुमारी रश्म पूरा कर रहे थे।थाना स्थित अखंड हरिनाम संकीर्तन पूजा आचार्य के रूप में भी थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान एवं पत्नी प्रिया कुमारी ने रश्म पूरा कर रहे थे।कठौन गांव में भी शिव -पार्वती,बजरंगबली का मूर्ति भव्य मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच स्थापित कर दी गई है।रजौन थाना स्थित अखंड हरिनाम संकीर्तन शिव पार्वती विवाह संपन्न कराने में  डब्लू पंडित,उदय कांत झा एवं अखंड हवन कार्य को संपादित मुकेश झा कर रहे थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments