ट्रक लुटेरे की ट्रक से कुचल कर मौत

ट्रक लुटेरे की ट्रक से कुचल कर मौत

 बांका: जिले का अमरपुर थाना क्षेत्र अवैध बालू उत्खनन को लेकर पहले से ही बदनाम है। अब ट्रक लूटने के मामले भी यहां खूब हो रहे हैं. वहीं पुलिस के लिए इसपर अंकुश लगाना बड़ी चुनौती साबित हो रही है. ताजा मामला अमरपुर थाना क्षेत्र का ही है. जहां गुरुवार की देर रात ढाई बजे सात लुटेरे अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग ट्रक लूटने पहुंचे थे. लेकिन ट्रक की तेज रफ्तार के ही शिकार हो गए. ट्रक की चपेट में आने से एक लुटेरे को जान से हाथ धोना पड़ा. घटना गुरुवार की देर रात अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर डुमरावां हाई स्कूल के समीप घटी. रात के ढाई बजे सात लुटेरे यहां बैरियर के पास ट्रक लूटने पहुंचे थे. लूटपाट का सिलसिला शुरू करने के लिए लुटेरों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया. लेकिन ट्रक चालक को इसकी भनक लग गई. उसने वाहन की रफ्तार तेज कर दी और एक लुटेरे को रौंदते हुए निकल गया. उसका नाम इरशाद बताया गया है. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद बाकी लुटेरे मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद अमरपुर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. त्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने बाकी 6 लुटेरों में एक को गिरफ्तार भी कर लिया है मृतक इरशाद अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 के चुन्नी मियां का पुत्र था। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक लूटने के क्रम में ही युवक की मौत हुई है. ट्रक लूटकांड में शामिल एक युवक विशाल कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच का रहने वाला है. सभी लुटेरों की पहचान हो चुकी है. जिसमें से पांच फरार हैं. फरार लुटेरों के नाम तस्लीम, बेचन, इस्माइल, विशाल पोद्दार और छोटू मियां हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।


Post a Comment

0 Comments