पैसा लेनदेन को लेकर मारपीट
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के बुटवरिया गांव में बुधवार को पैसे लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है। जख्मी प्रभास यादव के पुत्र महेश्वरी कुमार यादव का प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना के संबंध में गांव के ही महेशरी यादव ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर गांव के ही वकील यादव के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। दिए गए आवेदन में बताया है कि वकील यादव ने 3 साल पूर्व पैसा लिया था पैसा लेने के बाद कहा था कि 3 महीना के बाद पैसा लौटा दूंगा पैसा नहीं लौटाने पर आवेदक में गांव में पंचायती भी बैठाई थी ।पंचायती में पंचों के सामने नामजद अभियुक्त ने पैसा वापस करने के लिए कुछ दिन का समय मांगा था ।जिसे पंचों ने समय भी दिया था। उसके बाद भी पैसा वापस नहीं दिया ।विगत 7 मार्च 2021 को जब पैसा मांगने नामजद अभियुक्त के घर गया तो गाली गलौज कर मारपीट कर पैर तोड़ दिया और धमकी भी दिया कि तुमको जहां जाना है जाओ तुमको पैसा नहीं देंगे। कटोरिया थाना अध्यक्ष ने आवेदन लेकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं गई है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...