महागामा गांव के एक युवक ने खुदकशी कर की आत्महत्या

महागामा गांव के एक युवक ने खुदकशी कर की आत्महत्या

बांका (रजौन):बांका:नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत धायहरना -महागामा पंचायत के महागामा गांव में  करीब 22 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।उक्त घटना गुरुवार की देर शाम की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर नवादा सहायक थानाध्यक्ष मु.नसीम खां ने शुक्रवार को शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।आत्महत्या की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है।इस संबंध में मृतक पुत्र के पिता के बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।जानकारी के अनुसार नवादा सहायक थाना अंतर्गत महागामा   गांव के रमेश झा का 22 वर्षीय पुत्र नीलकमल झा ने खुदकशी करते हुए आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक अपने पिता से बुल्लेट बाइक की मांग करते आ रहा था। जिसको लेकर पिता ने देने से इनकार करते हुए डांट फटकार लगाई थी।इसी को लेकर गुस्से में आकर युवक ने खुदकशी कर जान दे देने की बात कही जा रही है।इधर, उक्त घटना को लेकर मृतक के गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है।मृतक दो भाई में छोटा एवं एक बहन है।ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है प्रेम प्रसंग का भी मामला खुदकशी का कारण है।पुलिस यूडी केस दर्ज करते हुए हर बिंदुओं की जांच करने में लगी हुई है।
रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments