बैंक के सीसीटीवी फुटेज में झपट्टा मार गिरोह का शिनाख्त होने के बाद भी पुलिस की हाथ खाली

बैंक के सीसीटीवी फुटेज में झपट्टा मार गिरोह का शिनाख्त होने के बाद भी पुलिस की हाथ खाली

बांका (रजौन): बुधवार को रजौन थाना चौक बस स्टैंड स्थित इंडियन इलाहाबाद बैंक के सामने से मास्क पहने दो झपट्टा मार गिरोह ने आठ हजार नकदी व स्मार्ट कीमती मोबाइल छीनकर भागने के मामले में सीसीटीवी फुटेज में गिरोह सदस्य का फोटो आने के बाद 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने पर भी पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है। पुलिस ऐसे संवेदनशील मामलों का पर्दाफाश करने में नाकाम साबित हो रही है।रजौन बाजार कठौन सड़क मार्ग उत्तर स्थित से विमल पोद्दार के घर से 50 लाख की भीषण डकैती व पुनसिया स्थित से करीब 50 लाख की मूर्ति चोरी मामले में भी पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है।इधर,पुलिस का कहना है अनुसंधान और निशानदेही के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ एवं छापेमारी जारी है।ऐसे मामलों का पर्दाफाश नहीं होने से स्थानीय लोग पुलिस ढुलमुल कार्रवाई से असंतुष्ट दिख रहे हैं।बुधवार को थाना स्थित इंडियन इलाहाबाद बैंक के सामने से भवानीपुर -कठौन पंचायत अंतर्गत सुबखा गांव की गीता देवी के पुत्र कुंदन कुमार से दो मास्क पहने झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों ने नकदी आठ हजार व मोबाइल फोन छीन कर भाग गए थे।जिसमें अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार एवं पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सभी मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटे हुए हैं। बहुत जल्द ही सभी मामलों का डिडक्ट करते हुए पर्दाफाश करा लिया जाएगा।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments