ऑटो और बाइक भिड़ंत में महादा गांव के वृद्ध की मौत बांका कचहरी चौक के पास,मातम में डूबा गांव

ऑटो और बाइक भिड़ंत में महादा गांव के वृद्ध की मौत बांका कचहरी चौक के पास,मातम में डूबा गांव

बांका (रजौन): प्रखंड अंतर्गत धौनी -बामदेव पंचायत के महादा गांव निवासी करीब 80 वर्षीय वृद्ध बालेश्वर साह का सड़क दुर्घटना में बांका कचहरी के समीप मौत हो गई।मृतक अपने पीछे पत्नी इंदिरा देवी,एक पुत्र व दो पुत्री सहित हरा भरा परिवार छोड़ गए। मृतक के स्वजनों ने बताया कि मृतक बांका सैदपुर गांव लड़की देखने के लिए ऑटो पर सवार होकर जा रहा था।इसी क्रम में कचहरी के पास ऑटो एवं बाइक के टक्कर दुर्घटना में मौत हो गई।मृतक को ऑटो चालक  ने आनन-फानन एंबुलेंस से महदा गांव भेज दिया।जहां उनकी मौत हो गई है।मृतक के स्वजन न्याय के लिए रजौन थाना पहुंचे हुए हैं। मौत के बाद महादा गांव में कोहराम एवं मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।मौत की पुष्टि मृतक के स्वजनों को रजौन थाना पहुंच कर करने के उपरांत थाना अध्यक्ष बुद्धदेब पासवान ने की है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments