रजौन थाना पुलिस ने बबुरा प्रशाखा नाहर स्थित मालती नहर के समीप से लावारिस अवस्था में एक बाइक बरामद

रजौन थाना पुलिस ने बबुरा प्रशाखा नाहर स्थित मालती नहर के समीप से लावारिस अवस्था में एक बाइक बरामद

बांका(रजौन):  गुरुवार को पुलिस को दी गई सूचना पर बबुरा प्रशाखा नहर मालती गांव के पूरब स्थित नहर विभाग द्वारा बनाए गए पुरानी खंडहर मकान के समीप से लावारिस अवस्था में हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक बरामद की है। सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार एवं थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान बाइक जब्त करते हुए ऑटो से लाकर थाना अभिरक्षा में रख लिया है।प्रशिक्षु डीएसपी ने हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक का नंबर प्लेट सहित अगला भाग क्षत-विक्षत अवस्था में था।बाइक के इंजन एवं चेचिस नंबर से जांच कराई जा रही है। बताया जा रहा है बाइक कई दिनों से लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस लावारिस बाइक बरामदगी मामले में हर बिंदुओं पर जांच करने में लगी हुई है।शंका जताई जा रही है कि साक्ष्य को छिपाने ख्याल से घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बबुरा पुरा शाखा नहर सुनसान व सैफ जॉन समझकर बाइक को लावारिस अवस्था में छोड़ कर चला गया है।पुलिस लावारिस बाइक बरामदगी मामले में हर बिंदुओं पर जांच करने में लगी हुई है।प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया बाइक का इंजन चेचिस नंबर के जांच उपरांत पर्दाफाश करा लिया जाएगा।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments