क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बजरंग इलेवन योगीडीह ने जीतकर शिल्ड पर जमाया कब्जा

क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बजरंग इलेवन योगीडीह ने जीतकर शिल्ड पर जमाया कब्जा

बांका (रजौन): नवादा सहायक थाना अंतर्गत धायहरणा क्रिकेट टूर्नामेंट महागामा द्वारा आयोजित फाइनल मुकाबला भदरिया बनाम बजरंग इलेवन योग्यडीह के बीच मंगलवार को प्रथमिक विद्यालय  धायहरणा खेल मैदान परिसर में खेला गया।फाइनल मैच में बजरंग इलेवन योगीडीह की टीम ने भदरिया टीम को हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।फाइनल मैच में बजरंग इलेवन योगीडीह की टीम ने भदरिया की टीम को 27 रन से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया।फाइनल मुकाबला को देखने के लिए खेल प्रेमियों की भीड़ लगी हुई थी।हर चौके और छक्के पर ताली बजाकर खेल प्रेमियों द्वारा खिलाड़ी का उत्साह बढ़ा रहे थे। विजेता टीम के कप्तान को गृह पंचायत मुखिया छोटेलाल सिंह एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने 71 सौ नगद,कप एवं बल्ला तथा विकेट देकर सम्मानित किया।वही विजेता टीम के कप्तान को 31 सौ रुपये नगद व कप देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर क्रिकेट टूर्नामेंट के संचालक अवधेश कुमार डॉ संजय कुमार सिंह,विजय पासवान,पंकज शर्मा, धनंजय एवं अमरेंद्र कुमार सिंह सहित काफी संख्या में खेले प्रेमी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments