अमहारा - कोतवाली हाईस्कूल खेल मैदान परिसर में ओपनिंग क्रिकेट टूर्नामेंट मुहरन ने जीतकर मीरनगर को किया पराजित

अमहारा - कोतवाली हाईस्कूल खेल मैदान परिसर में ओपनिंग क्रिकेट टूर्नामेंट मुहरन ने जीतकर मीरनगर को किया पराजित

बांका(रजौन): अमहारा-हरचंडी पंचायत अंतर्गत इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय अमहारा -कोतवाली  खेल मैदान परिसर में मीरनगर प्रीमियर लीग मैच 2021 गांव के युवाओं द्वारा आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन फीता काटकर युवा समाजसेवी व रजौन उत्तरी क्षेत्र जिलापरिषद संभावित प्रत्याशी गुड़िया देवी के पति मुकेश उर्फ विनोद सिंह ने किया है।उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ियों को खेल की भावना से मैच खेलने का आग्रह किया है।प्रथम दिन ओपनिंग खेल मीरनगर बनाम मुहरन के बीच शुरुआत हुई।मीरनगर की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुहरन के बल्लेबाज ने 16 ओवर में 212 रन बनाकर लक्ष्य भेदने के लिए मीरनगर को दिया।मीरनगर की टीम ने नौ ओवर में मात्र 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।मुहरन के राजकुमार 35 गेंद पर 94 रन की बाजी मारी है।मैन ऑफ द मैच मीरनगर के कप्तान पवन यादव एवं मुहरन टीम के कप्तान कुंदन कुमार को दिया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ले रहे है। फाइनल मैच 26  या 27 मार्च को खेला जाएगा।फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता को 11 हजार एवं उपविजेता टीम को छह हजार रुपये की नकद एवं शील्ड से नवाजा जाएगा।इस मौके पर सिकंदर सिंह,रूपेश भगत,सुनील सिंह,रामविलास सिंह सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी एवं आयोजन कर्ता आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments