एफपीपीसीएल का जदयू पूर्व विधायक ने रजौन प्रखंड के किसानों के हित में किया शुभारंभ

एफपीपीसीएल का जदयू पूर्व विधायक ने रजौन प्रखंड के किसानों के हित में किया शुभारंभ

बांका (रजौन):रविवार की शाम रजौन बाजार मोदी हाट स्थित यूको बैंक एटीएम के मुख्य सड़क मार्ग के पूरब सामने में सैंग्विन इंडिया निधि लिमिटेड व फार्मर्स पैराडाइज प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का शुभारंभ जदयू पूर्व विधायक मनीष कुमार ने फीता काटकर किया है।संस्था का मुख्य उद्देश्य किसानों को निबंधित कर लाभ पहुंचाना है। इस मौके पर पूर्व विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि यह संस्था किसानों के हित में सार्थक लाभ पहुंचाते हुए किसानों को जागरूक करने के साथ कृषि यंत्र,प्रशिक्षण,उत्पाद के लिए बाजार आदि की व्यवस्था भी करेगी।संस्था के निदेशक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि खेतिहर किसान,सब्जी उत्पादक, मछली पालक,पशुपालक,दूध उत्पादक आदि के लिए एक प्लेटफार्म रहेगा।उद्घाटन के समय उपरामा कृषि क्षेत्र के प्रगतिशील किसान सह बिहार कृषि विश्वविद्यालय एवं राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत सम्मानित रुपेश कुमार चौधरी को पूर्व विधायक मनीष कुमार ने माला पहनाकर स्वागत करते हुए कृषि क्षेत्र में उन्नत काम के लिए प्रखंड सहित जिला का गौरव बताया।इस मौके पर पूर्व मुखिया शंभू नाथ वर्मा ने पांच सौ तथा पूर्व मुखिया आनंदी सिंह,सम्मानित किसान रूपेश कुमार चौधरी ने सौ -सौ रुपये के शेयर भी खरीदा।इस अवसर पर कंपनी लिमिटेड के निदेशक रितेश कुमार,अंकित कुमार चौधरी,जदयू धौरैया विधानसभा मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी,प्रखंड जदयू अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,सत्यनारायण सिंह, राहुल कुमार चौधरी,अजीत कुमार राव,भानू भारती शिवमणि वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी सचिव शिवपूजन सिंहअनिमेष राज,प्रमोद सिंह वेल्डन,कौशल किशोर,किशोर कुणाल,प्रमोद कुमार सुमन,पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह,संदीप कुमार चौधरी सहित काफी संख्या में युवा किसान आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments