बृद्ध का क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद

बृद्ध का क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद

बांका (रजौन):मुख्य सड़क मार्ग धनसार मोड़ के पास से मंगलवार की सुबह 62 वर्षीय वृद्ध का लावारिस अवस्था में शव को बरामद किया गया।जानकारी मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार,थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शव की पहचान बौसी थाना अंतर्गत भंडारी चक गांव के सुखदेव साह के रूप में हुई है।सूचना मिलने पर  मृतक पुत्र विष्णु एवं विनोद साह थाने पहुंच कर पहचान की है।मृतक पुत्र ने थाने में यूडी केस दर्ज कराई है।अपने यूडी केस में बताया है कि पिता सुखदेव सा मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रहा था।वे घर से दो मार्च की सुबह पांच बजे निकला था। पुत्र ने शव की पहचान शरीर में पहने कपड़े,चप्पल एवं बर्तन से की है।शव कई दिनों से पड़े रहने की वजह से पशु -पक्षी, कीड़े -मकोड़े के शिकार हो जाने की वजह से इतना क्षत-विक्षत हो गया था कि शव का नीचे का भाग नर कंकाल के रूप में परिणत हो गया था। मृतक अपने साथ पत्नी सुमित्रा देवी,सात पुत्र,एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। मृतक के पुत्र ने बताया बौसी थाना में गुमशुदगी से संबंधित आवेदन दी गई थी।
रिपोर्ट:कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments