बिजली बिल बकायेदारों का कैंप करते हुए किया विद्युत डिस्कनेक्ट

बिजली बिल बकायेदारों का कैंप करते हुए किया विद्युत डिस्कनेक्ट

बांका (रजौन): बिजली बिल नहीं जमा करने वालों पर शुक्रवार को  रजौन बाजार सहित इर्द-गिर्द कैंप करते हुए करीब आधे दर्जन विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेद किया गया।बकाए बिल वाले उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेद कैंप में रजौन विद्युत अवर प्रमंडल एसडीओ जितेंद्र कुमार,एसटीएफ एसडीओ वरुण कुमार,कनीय अभियंता राजीव कुमार अपने मानव बल एवं मीटर रीडर मुकेश कुमार,पप्पू पंझा आदि को साथ लेकर चल रहे थे। विद्युत एसडीओ जितेंद्र कुमार एवं एसटीएफ एसडीओ वरुण कुमार ने बताया चेतावनी के बाद भी दो माह से अधिक बकाए बिल भुगतान नहीं करने वाले रजौन बाजार के आधे दर्जन विद्युत उपभोक्ताओं का डिस्कनेक्ट किया गया है।विद्युत अधिकारियों ने बताया कि पांच सौ से हजार रुपये से अधिक बकाए बिल विद्युत उपभोक्ताओं का चेतावनी के उपरांत डिस्कनेक्ट किया गया है।लाइन डिस्कनेक्ट करने से विद्युत उपभोक्ताओं में अफरा तफरी एवं हड़कंप मचा रहा।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments