बांका (रजौन) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की सरकार एवं राज्य चुनाव आयोग द्वारा संकेत मिलते ही शांति पूर्ण निष्पक्ष चुनाव तैयारी में पुलिस प्रशासनिक अधिकारी अभी से जुटने लगे है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन प्रखंड में उत्तरी, दक्षिणी एवं मध्य तीन जिला परिषद,26 पंचायत समिति सदस्य,18 मुखिया एवं सरपंच कथा 256 सीटों पर वार्ड - पंचों का चुनाव कराना है।राज्य निर्वाचन चुनाव आयोग एवं सरकार से पंचायत चुनाव की आहट और संकेत मिलते हैं पुलिस प्रशासनिक अधिकारी शांतिपुर मिक्सर पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।गुरुवार को महाशिवरात्रि के दिन भी थाना परिसर में प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान अपने अवर निरीक्षक दीपक पासवान के सहयोग से 22 वर्षों के बाद पहली बार पंचायत चुनाव हुए 2001 से लेकर 2006,2011 एवं 2016 के पंचायत चुनाव में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के अलावे द्वितीय- तृतीय स्थान प्राप्त किए के पुराने डाटा,अभिलेखों दस्तावेजों को खंगालने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया अब तक निरोधात्मक कार्रवाई के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 एवं 116 के तहत 250 व्यक्तियों पर कार्रवाई के लिए सूची तैयार करते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी के पास परीक्षित किया जा चुका है। प्रशिक्षु डीएसपी एवं इंस्पेक्टर ने बताया पूरी जानकारी के लिए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हेमंत कुमार सिंह से संपर्क स्थापित करें पंचायत चुनाव से संबंधित निर्वाचित एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करने के लिए कहा गया है। प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया पिछले के चुनाव में पंचायत और गांव स्तर तक का अपराधी छवि वाले संभावित प्रत्याशियों की भी जानकारी संग्रहित किया जा रहा है।विशेष तौर पर विस्फोटक, हथियार लहराने वाले पंचायतों को भी खोजबीन करवाई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत रजौन थाने में 14 पंचायत एवं नवादा बाजार थाना अंतर्गत मात्र चार ही पंचायत पड़ता है।नवादा सहायक थानाध्यक्ष मु.नसीम खां भी शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चारों पंचायत का डाटा खगालतें हुए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 की कार्रवाई में जुट गए हैं।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...