चिन्हित श्रवण बाधित बच्चों के बीच बीईओ ने बीआरसी में कैंप करते हुए श्रवण यंत्र का किया वितरण

चिन्हित श्रवण बाधित बच्चों के बीच बीईओ ने बीआरसी में कैंप करते हुए श्रवण यंत्र का किया वितरण

बांका (रजौन): प्राथमिक शिक्षा सह सामग्र शिक्षा सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ निशीथ प्रणित सिंह के आदेश पर धौनी बीआरसी परिसर में शुक्रवार को बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा ने चिन्हित श्रवण बाधित बच्चों के बीच श्रवण यंत्र प्रदान किया है।दिव्यांग श्रवण बाधित बच्चों के बीच श्रवण यंत्र वितरण करने के क्रम में बीईओ ने कहा समान बच्चों की तुलना में दिव्यांग बच्चों में अपार संभावनाएं प्रबल रहती है।सिर्फ दिव्यांग बच्चों के बीच सरलता, सुगमता एवं रोचक पूर्ण तरीके से शिक्षा के प्रति श्रवण एवं दिव्यांग यंत्र उपलब्ध कराकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर निखारने की जरूरत है।इस मौके पर दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए निशक्त श्रवण निशक्त बच्चों को बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से नामित मध विद्यालय बरौनी सन्नी कुमार,पीएस चकसफया सुमन कुमार,एमएस मझगांय रिचा कुमारी,धौनी के राजन कुमार आदि दिव्यांग बच्चों के बीच बीईओ द्वारा वितरण किया गया।इस मौके पर प्रखंड साधन सेवी विनय प्रसाद, बीआरपी संजय कुमार झा, लेखापाल मु.कमरेज आलम,एमडीएम आरपी सतीश कुमार,नवीन चंद्र झा एवं दिव्यांग बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments