पुनसिया रेलवे हाल्ट को बी ग्रेड श्रेणी का दर्जा दिलाने को लेकर बैठक कर रेल मंत्री तक संदेश पहुंचाने का लिया निर्णय

पुनसिया रेलवे हाल्ट को बी ग्रेड श्रेणी का दर्जा दिलाने को लेकर बैठक कर रेल मंत्री तक संदेश पहुंचाने का लिया निर्णय

बांका (रजौन): भागलपुर मंदार हिल रेलखंड पर अवस्थित पुनसिया रेलवे हाल्ट को बी ग्रेड श्रेणी का दर्जा दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर हाल्ट परिसर में राजेंद्र आजाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र आजाद एवं इलाके के प्रबुद्ध जनों ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से पुनसिया रेलवे हाल्ट को बी ग्रेड स्टेशन का दर्जा के साथ साथ पुनसिया रेलवे स्टेशन पर भागलपुर हावड़ा कवि गुरु एक्सप्रेस, देवघर अगरतला सप्ताहिकी ट्रेन के ठहराव आदि की मांग की गई है।बैठक में उपस्थित पूर्व जिप सदस्य अनिल कुमार रजक,उगेंद्र कुमार महतो, रवि शंकर यादव,बब्लेश केसरी, सुबोध कुमार,राजेश कुमार गुप्ता, विश्वनाथ मंडल आदि ने बताया कि पुनसिया हॉल्ट को 30 श्रेणी का दर्जा के उपरांत यात्री सुविधाओं को देखते हुए 10 सूत्री मांगों से संबंधित हस्ताक्षर युक्त आवेदन रेल मंत्री पीयूष गोयल को भेजा गया है।प्रेषित पत्र में पुनसिया हॉल्ट को बी श्रेणी का दर्जा देते हुए स्टेशन एवं भागलपुर हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस तथा देवघर अगरतला सप्ताहिक ट्रेन के ठहराव आदि की मांग की गई  है।बैठक में काफी संख्या में इलाके के प्रबुद्ध जन आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments