कोरोना वैक्सीन का टीका दो सौ को लगा

कोरोना वैक्सीन का टीका दो सौ को लगा

बांका (रजौन):बांका:रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को कोरोना वैक्सीन टिका लगाने का दौर जारी रखते हुए  60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और बीमारी से ग्रसित 45 साल से ऊपर के लोगो को पहला व दूसरा डोज के रूप में दो सौ पुरुष व महिला को वैक्सीन का टीकाकरण लगाया गया।टीका लगाने के बाद हर एक महिला व पुरुष को 30 मिनट तक स्वास्थ्य केंद्र के कक्ष में रखने के बाद ही जाने की इजाजत दिया जा रहा था।कोरोना वैक्सीन पहला एवं दूसरा डोज का ए ग्रेड नर्स नीलम कुमारी,सुलोचना कुमारी लगा रही थी।इस क्रम में सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह,हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन,डाटा पोर्टल ऑपरेटर सुमीत कुमार,मुकेश कुमार व एएनएम श्वेता कुमारी कैंप कर रहे थे।स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि बुधवार को दो सौ व्यक्तियों को वैक्सीन का टीका लगाया गया।महाशिवरात्रि को लेकर गुरुवार को वैक्सीन का टीका नहीं लगाया जाएगा।अगले दिन शुक्रवार 12 मार्च को सीएचसी सहित विशेष कोरोना टीका कैंप 18 पंचायत मुख्यालयों में लगाया जाएगा।
रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments