रजौन सीएचसी सहित छह स्थानों पर विशेष अभियानन के तहत कोरोना का दिया जाएगा टीका

रजौन सीएचसी सहित छह स्थानों पर विशेष अभियानन के तहत कोरोना का दिया जाएगा टीका

बांका (रजौन): कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर  शुक्रवार को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,एडिशनल पीएचसी नवादा सहित छह चिन्हित स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का टीका विशेष कैंप आयोजित कर लगाया जाएगा।सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार एवं हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन ने बताया सरकार एवं विभाग के गाइडलाइन के अनुरूप शुक्रवार को रजौन सीएचसी,एडिशनल पीएससी उप स्वास्थ्य केंद्र मोहना, महादा,कठरंग में 45 से 59 कोमोरबिड एवं 60 से ऊपर सीनियर सिटीजनों,पंचायत प्रतिनिधियों आदि को कोरोना प्रथम एवं द्वितीय डोज दिया जाएगा।बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता सीएचसी प्रभारी एवं बीएचएम ने पंचायत  मुखिया,वार्ड सदस्यों सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों,आंगनवाड़ी सेविकाओं,आशा कार्यकर्ताओं आदि को अधिक से अधिक संख्या में कोरोना टीका लगाने में अपेक्षित सहयोग कराने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments