बांका (चांदन):प्रखंड मनरेगा योजना में पेड़ लगाने के नाम पर लाखों रुपये का बंदरबाट का खुलासा सामने आया है।इतना ही नही कुछ लोगो की शिकायत पर कुछ स्थल पर जिला से जांच भी कराई गई पर उस जांच रिपोर्ट को भी कूड़ेदान में डाल दिया गया।और कोई रिकवरी तक नही हुआ।सूचना के अधिकार में मिले जानकारी के अनुसार सिर्फ चांदन पंचायत में बड़ी संख्या में पौध रोपण के नाम पर खुल कर लूट हुई है।यह मामला बर्ष 12-13 से लेकर 20-21 तक कि लूट एक जैसी है।मालूम हो कि एक यूनिट पौधरोपण योजना में 200 पेड़ लगाने, उसकी देखरेख करने,घेराबंदी करने एंव सिचाई की बोरिग के नाम पर 2 लाख से अधिक की राशि का भुगतान होता है। लूट का ताजा आंकड़ा यह बता रहा है कि इस पंचायत में कुल 17 यूनिट पौधरोपण योजना धरातल पर उतरी गयी।राशि का भुगतान हुआ।कई योजना पूर्ण भी हुई पर सभी योजना मिला कर भी एक यूनिट का 200 पेड़ भी जमीन पर उपलब्ध नही है।जबकि कई जगह चापानल भी गायब है। साथ ही कुछ यूनिट ऐसे है जहां एक भी पेड़ नही है,सिर्फ बांस का घेरा बाकी है।इतना ही नही मनरेगा के बोर्ड भी आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। इससे भी अजूबा तब सामने आया जब इस योजना के एक लाभुक दमगा निवासी दिव्यांग सच्चिदानंद मंडल ने बताया कि उसके जमीन पर ले जाकर उसका एक फोटो लिया गया था।शेष उसने कोई राशि न तो प्राप्त किया है और न ही किसी जमीन पर पेड़ लगवाया है।उसके वार्ड सदस्य ने कहा था वह पेड़ लगाएगा तो जानकारी देगा।पर सुनने में आया है पैसा भी उठ गया है। इसके अलावे जिन लोगो के नाम पौधरोपण योजना का लाभ लेकर राशि गबन किया है। उसमें योजनानुसार डुमरकोला के भिखवा बांध के पास पौधरोपण,कनोदिया के दक्षिण दिशा में पौधरोपण,वार्ड 10 में कब्रिस्तान के चारो ओर पौधरोपण,उसी वार्ड में अयूब अंसारी औऱ सुजान अंसारी के जमीन पर,सभी बर्ष 12-13, रोझावरण में गणेश के जमीन पर,17-18,दमगा में शिवरामकृष्ण के जमीन पर दो यूनिट 18-19,उसी गांव में दयानन्द मंडल वार्ड सदस्य,सच्चिदानंद मंडल,पप्पू मंडल,विक्रम कुमार विजेता सभी बर्ष 19-20 जबकि दिनेश पांडेय,नवीन सिंहा, अनिल पांडेय,प्रकाश पांडेय,के साथ प्रखंड परिसर स्थित कृषि भवन के बाहर औऱ भीतर पौधरोपण कार्य हुआ है जिसमे पुराने सभी योजना कागज पर पूर्ण है जबकि कुछ कार्य अभी भी ऑन गोईंग दर्ज है। इस सम्बंध में कार्यक्रम पदाधिकारी नरेश प्रसाद ने बताया कि उनके योगदान के पूर्व की सभी योजना है।कुछ की जांच हुई या नही इसकी भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।फिर भी अब वे अपने स्तर से जानकारी प्राप्त करेंगे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...