जनता दरबा में भू-विवाद से संबंधित मामले पर की गई कार्रवाई

जनता दरबा में भू-विवाद से संबंधित मामले पर की गई कार्रवाई

बांका(रजौन): शनिवार को रजौन थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में भू-विवाद से संबंधित अंकज कुमार साह,जनार्दन मालाकार,वीणा देवी सहित कई व्यक्तियों ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।जनता दरबार में स्वयं प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार,दरोगा गणेश कुमार,अंचल निरीक्षक बालमुकुंद दास कैंप कर रहे थे।अंचल निरीक्षक ने बताया कि मधाय गांव के अकंज कुमार साह को केवला जमीन जिसका भू लगान भी दिया जा रहा है।विपक्षी द्वारा मकान बनाने नहीं देने से संबंधित शिकायत की है।वीणा देवी के मामले में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत आगे की कार्रवाई के लिए थाना को प्रतिवेदित किया जा रहा है।
रिपोर्ट:कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments