बांका (चांदन): बांका जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के कोरिया पंचायत अंतर्गत घोंघाडावर निवासी गणेश यादव अपनी गरीबी का रोना रो रहा है। सरकार की घोषणा का किसी भी लाभ को पाने से वंचित बुजुर्ग गणेश अपने परिवार के भरण पोषण के लिए चांदन प्रखंड परिसर से लेकर चांदन बाजार तक दुकान के आगे कूड़ा कचरा को झाड़ू लगाकर साफ करने का काम कर जीवन यापन कर रहा हैं। जिससे दुकानदारों के दिए गए 5 या 10 रुपए लेकर किसी प्रकार अपने छोटे बच्चे पत्नी को पेट पालने को मजबूर होकर दिन ढलने के बाद बगैर छत के रोड किनारे खुद सो कर जीवन व्यतीत कर रहा है। एक तरफ सरकार द्वारा बार-बार घोषणा कर मुखिया प्रतिनिधि को निर्देश दिया जाता है कि क्षेत्र के गरीब को हर संभव सुविधा प्रदान की जाएगी। लेकिन इस गरीब लाचार बेबस गणेश यादव को सरकार की योजनाओं से कोसों दूर रखा गया है। जिसे लेकर आज गरीबी से तंग आकर झाड़ू लगाकर अपना जीवन व्यतीत कर रहा है। जबकि इस गरीब मजदूर को प्रशासनिक दृष्टि से सहयोग अति आवश्यक है । जिससे इनके परिवार को रहने के लिए एक छत मिल सके।लेकिन आज तक किसी ने इसे कोई मदद करने का आश्वासन तक नही दिया है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...