ट्रक से कुचलकर बाइक चालक जख्मी ,प्राथमिक उपचार के बाद रेफर मायागंज भागलपुर

ट्रक से कुचलकर बाइक चालक जख्मी ,प्राथमिक उपचार के बाद रेफर मायागंज भागलपुर

बांका(रजौन):शनिवार की शाम भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर रजौन बाजार स्थित चकसफिया मोड़ के समीप एक बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक के पैर के घुटने का एड़ी बुरी तरह कुचलाकर क्षत-विक्षत हो गया।जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में रजौन सीएचसी पहुंचाया गया। जहां सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में मायागंज रेफर कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसआई दीपक पासवान व नागेंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया।मौके से ट्रक चालक भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार बामदेव निवासी दोनों भाई एक बाइक से करीब 32 वर्षीय सियाराम चौधरी व 21 वर्षीय कुनकुन चौधरी बामदेव से रजौन आ रहे थे ।इसी क्रम में चकसफिया मोड़ के समीप बौसी की ओर से आ रही बेलगाम ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी।जिसमें एक भाई सड़क किनारे फेंका गया।दूसरा भाई सियाराम चौधरी के पैर का एड़ी ट्रक के अंदर जाने से बुरी तरह कुचला कर क्षतिग्रस्त हो गया।जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने मायागंज रेफर कर दिया है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments