बिजली चोरी के आरोप में दो के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज

बिजली चोरी के आरोप में दो के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज

बांका (रजौन): विद्युत कनीय अभियंता राजीव रंजन ने विद्युत चोरी के आरोप में दो व्यक्तियों को आरोपित किया है। थाने में दर्ज मामले में विद्युत जेई ने बताया है गुरुवार को विद्युत सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार एवं अमरपुर राजस्व सहायक अभियंता शशिकांत के नेतृत्व में विद्युत चोरी को लेकर छापेमारी की गई थी। सघन छापेमारी के क्रम में1.40 बजे राजावर मोड़ स्थित सत्यार्थ प्रकाश मिशन के निरंजन कुमार सिंह द्वारा सर्विस तार को काटकर लूप बनाते हुए एनर्जी मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत चोरी कर रहा था। इस एवज में 40 हजार आठ सौ चार रुपये सहित कुल 47 हजार 85 रुपये फाइंड फाइन किया गया है। इस प्रकार 2.10 बजे राजावर के ही सुनील यादव को बिजली चोरी के आरोप में 33 हजार आठ सौ 86 रुपये फाइन किया गया है।छापेमारी के क्रम में विद्युत जेई,सहायक अभियंता के अलावे मानव बल उदय कांत पंझा,साकेत राज,पिंटू पासवान साथ चल रहे थे।विद्युत सहायक अभियंता एवं राजस्व सहायक अभियंता ने बताया कि यह अभियान लगातार शहरी एवं ग्रामीण इलाके में जारी रहेगा। थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि थाने में बिजली चोरी से संबंधित मामला दर्ज कर ली गई है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments