झपट्टमार ने बैंक से रेकी करते हुए युवक के पैकेट से नकद आठ हजार एवं स्मार्टफोन उड़ा ले भागे

झपट्टमार ने बैंक से रेकी करते हुए युवक के पैकेट से नकद आठ हजार एवं स्मार्टफोन उड़ा ले भागे

बांका (रजौन): झपट्टा मार गिरोह द्वारा बैंक से रेकी करते हुए बैंक से नीचे उतरने के क्रम में बैंक से बाहर आठ हजार रुपये नकद  एवं 12 हजार रुपये का नया स्मार्टफोन लेकर बाइक पर सवार होकर दो झपट्टा मार गिरोह भागलपुर की दिशा निकलते चलते बना।भवानीपुर -कठौन पंचायत अंतर्गत सुपखा गांव की गीता देवी अपने पुत्र कुंदन कुमार के साथ थाना चौक बस स्टैंड स्थित इंडियन बैंक में आठ हजार रुपये जमा करने के लिए आई हुई थी।इसी बीच झपट्टा मार बाइकर्स गिरोह का दो सदस्य बैंक के अंदर मास्क पहनकर रेकी कर रहा था।पीड़ित कुंदन कुमार ने बताया बैंक में रेकी कर रहे झपट्टा मार गिरोह के सदस्य जानबूझकर राशि जमा करने फार्म पर मदद करना चाह रहा था।इसी बीच बैंक के नीचे मां गीता देवी से कुछ पूछने के लिए उत्तरा हुआ था। इस बीच झपट्टा मार गिरोह ने पॉकेट में रखे स्मार्टफोन एवं नगद आठ हजार रुपये लेकर बाइक पर सवार होते हुए उत्तर भागलपुर की दिशा चलते बना।घटना की सूचना दहाड़ मार कर रोते बिलखते हुए थाना पहुंचकर मां बेटे ने दी।मौके पर उपस्थित प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने  मोबाइल पर लोकेशन का सूचना देते हुए अलग-अलग बाइक पर सवार होते हुए झपट्टा मार गिरोह की तलाश में निकल पड़े। प्रशिक्षु डीएसपी एवं थानाध्यक्ष ने इंडियन बैंक पहुंच कर भी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। सीसीटीवी फुटेज में झपट्टा मार गिरोह की पहचान भी मां बेटे ने कर लिया है।थाने में कुंदन कुमार के बयान पर मामला दर्ज की जा रही है।अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है। पीड़ित कुंदन कुमार ने बताया बैंक के नीचे ड्यूटी पर तैनात बैंक गार्ड द्वारा मां गीता देवी को बैंक नहीं जाने देने की वजह से बैंक के अंदर से नीचे उतर कर मां से जानकारी लेने वाले उतरे हुए थे। झपट्टा मार गिरोह काफी सक्रिय होते देख बैंक के ग्राहकों एवं आम जनों में काफी भय और दहशत का माहौल दिखाई पड़ रहा है। कुंदन की मां गीता देवी ने रोते बिलखते अवस्था में बताया बेटा को ऋण कर्जा लेकर कीमती स्मार्ट मोबाइल दिए थे।गीता देवी  गरीब परिवार में से आती है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments