लूट मची है सरपंच कार्यालय में

लूट मची है सरपंच कार्यालय में

 बांका (चांदन):सर्वे शुरू होने के बाद लगातार जमीन के कागजात को सही कराने के लिए लोगो का सरपंच कार्यालय से लेकर अंचल कार्यालय तक दौड़ जारी है।वही इन दिनों प्रखंड के सभी पंचायतों में फर्जी रसीद पर अनाप सनाप कमाई किया जा रहा है।सरकार द्वारा सरपंच को कोई सरकारी रसीद उपलब्ध नही कराई गई है। लेकिन सरपंच द्वारा अपने स्तर से रसीद छपवाकर अनाप सनाप राशि वसूली जा रही है।अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर नकल के नाम पर बिना किसी न्याय शुल्क के 200 से 400 तक फीस लेकर नकल उपलब्ध कराया जाता है। जिससे गरीब परिवार दोहन का शिकार हो रहा है। उसी फर्जी रसीद के आधार पर नापी की अमीन फीस भी 500 से 1500 तक वसूल कर प्राइवेट अमीन से जमीन नापी कराया जाता है।इतना ही नही सरकार द्वारा सस्ते न्याय का वायदा करने वाले सरपंच कार्यालय उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय से भी अधिक शुल्क वसूल कर रहा है। सरपंच कार्यालय द्वारा यह वसूल की गई राशि किस खाते में औऱ कितनी जमा होती है।इसका किसी के पास कोई जबाब नही है। इस सम्बंध में जानकारी मांगने पर सीओ प्रशांत शांडिल्य ने कहा कि सरपंच की किसी हाल में फीस लेकर प्राइवेट अमीन से नापी कराने का कोई अधिकार नही है।जबकि नकल के लिए बिना न्याय शुल्क स्टाम्प के नकल देना उचित नही है।कई जगह से ऐसी शिकायत मिली है।और कुछ सरपंच को हिदायत भी दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments